बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर में सिलसिलेवार विस्फोटों की जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का एक दल रविवार शाम को बोधगया पहुंच गया. पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में एनआईए का एक दल बोधगया पहुंच गया है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार एनआईए के दल के दोपहर में ही आने की संभावना थी लेकिन खराब मौसम के कारण उनके आने में विलंब हुआ.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद घोषणा की थी कि एनआईए का दल मंदिर में हुए धमाकों की साजिश की जांच करेगा.
इस बीच बौद्ध भिक्षुओं ने महाबोधि मंदिर में रविवार शाम को प्रार्थना सभा का आयोजन किया.
बिहार पुलिस प्रमुख अभयानंद ने कहा, 'मंदिर में केवल बौद्ध भिक्षुओं को प्रार्थना की अनुमति होगी.' मंदिर सोमवार को एनआईए टीम की जांच के बाद श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए सामान्य तौर पर खुलेगा.