scorecardresearch
 

अंजलि, रिमझिम ने पिता को नहीं पहचाना, कहा- साथ गए तो ये बेच देंगे हमें

साल 2008 में अमिताभ बच्चन से पैसे लेकर फरार हुई रिमझिम और अंजली की मां तो दोबारा सामने नहीं आई लेकिन जब दोनों बहनें एक बार फिर खबरों की सुर्खियां बनीं तो अबतक गुमनाम रहे पिता इन दोनों बहनों से मिलने उसी स्कूल में जा पहुंचे, जहां पिछले 7 सालों से ये बच्चियां पल रही हैं.

Advertisement
X
पिता और चाची के साथ अंजलि और रिमझिम
पिता और चाची के साथ अंजलि और रिमझिम

साल 2008 में अमिताभ बच्चन से पैसे लेकर फरार हुई रिमझिम और अंजलि की मां तो दोबारा सामने नहीं आई लेकिन जब दोनों बहनें एक बार फिर खबरों की सुर्खियां बनीं तो अबतक गुमनाम रहे पिता इन दोनों बहनों से मिलने उसी स्कूल में जा पहुंचे, जहां पिछले 7 सालों से ये बच्चियां पल रही हैं. लेकिन इन बहनों ने अपने पिता को पहचानने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अगर साथ गए तो ये हमें बेच देंगे. 

पटना के जगत नारायण रोड के एक छोटे से स्‍कूल शांति निकेतन में रिमझिम और अंजलि के पिता अशोक पांडे और चाची अनीता पांडे पहुंचे तो थे इन दोनों बहनों को वापस घर ले जाने. लेकिन जिस परिवार की बेरुखी की वजह से ये दोनों बहनें आज अनाथों की तरह पल रही थी, उसके साथ इन्होंने ना सिर्फ जाने से इनकार किया बल्कि अपने पिता को पहचानने तक से इंकार कर दिया.

Advertisement



जब अशोक से यह पूछा गया कि इन बच्चियों के बारे में अभी तक कोई सुध क्‍यों नहीं ली तो उन्‍होंने काफी टाल-मटोल के बाद जवाब दिया, 'मैं बीमार था.' फिर उसके बाद कहा कि मुझे पता ही नहीं था कि मेरी बच्चियां कहां हैं और जब इनकी तस्‍वीरों को अखबारों में देखा तो हम इन्‍हें लेने आए हैं.

अंजलि और रिमझिम की चाची, जिसने बचपन में दोनों बहनों का पाला था, आज इन बच्चियों से मिलीं तो अपने साथ पहचान के लिए फोटो भी लाईं, लेकिन रिमझिम और अंजलि ने चाची को भी पहचानने से इनकार कर दिया.

अनीता के मुताबिक इन बच्चियों की मां ने इन्‍हें बचपन में ही छोड़ दिया था और अमिताभ बच्चन से पैसे लेकर फरार हो गई. अब जबकि दोनों बच्चियां बड़ी हो रही हैं ऐसे में अगर इनकी मां ने इन्‍हें बेच दिया तो परिवार की प्रतिष्ठा चली जाएगी.


वहीं दूसरी ओर रिमझिम और अंजलि घर नहीं जाना नहीं चाहती. अंजलि कहती है कि इतने सालों तक तो ये हमें पूछने तक नहीं आए. हम यहां जैसे पल रहे हैं, वैसे ही ठीक हैं जबकि रिमझिम कहती है कि यदि हम इनके साथ गये तो ये लोग हमें बेच देंगे.

बहरहाल दोनों बच्चियां अपने परिवार के साथ नहीं गईं. इन दोनों को ये डर सता रहा है कि पहले उनकी मां ने उनके नाम पर पैसे लिए और अब इतने सालों के बाद पिता को इनकी याद केवल लालच की वजह से आई है.

Advertisement
Advertisement