scorecardresearch
 

मदरसा छात्रों के लिए खास योजना का शुभारंभ आज

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह मदरसा छात्रों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रथम पायलट परियोजना का सोमवार को पटना में संयुक्त रूप से शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
X
पटना में होगी शुरुआत
पटना में होगी शुरुआत

अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह मदरसा छात्रों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रथम पायलट परियोजना का सोमवार को पटना में संयुक्त रूप से शुभारंभ करेंगे.

इस परियोजना का शुभारंभ मोतिहारी जिले के दो मदरसों में उसी दिन पटना से वीडियो लिंक के जरिए होगा. एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मौलाना आजाद नेशनल एकेडमी फॉर स्किल (मानस) के तहत शुरू किया गया है.

प्रशिक्षण पाने के बाद इससे आसपास रहने वाली लड़कियों और मदरसा छात्राओं को भी रोजगार पाने में फायदा हो सकता है. बयान में कहा गया है कि सरकार मानस के तहत प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के लिए 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित करेगी और अपना कारोबार शुरू करने का इरादा रखने वालों को कम ब्याज पर ऋण मुहैया करेगी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement