नेपाल पुलिस ने भारतीय गांव के निवासियों पर 13 जून को फायरिंग की थी. नेपाल पुलिस की ओर से की गई फायरिंग की इस घटना में सीमावर्ती गांव जानकी नगर निवासी 21 साल के विकेश कुमार की मौत हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि विकेश की मौत के बाद नेपाल के पुलिसकर्मी उसका शव घसीटकर नेपाल की सीमा में ले गए. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जब हंगामा किया, तब नेपाल के पुलिसकर्मी शव छोड़कर भाग निकले. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.
बॉर्डर पर नेपाल पुलिस ने की फायरिंग, बिहार के सीतामढ़ी में एक की मौत, चार अन्य घायल
बताया जाता है कि मृतक विकेश की अभी दो साल पहले ही शादी हुई थी. वह अपनी पत्नी के साथ पिछले साल ही रोजी-रोटी के लिए पंजाब के लुधियाना गया था. वह लॉकडाउन में ही लौटा था. विकेश की गर्भवती पत्नी गूंजा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आजतक की टीम शनिवार को जानकी नगर गांव पहुंची तो वहां पर सन्नाटा पसरा था. अपने तीन बेटों में दूसरे नंबर के विकेश को खो देने से गमगीन मां-बाप नेपाल पुलिस को कोस रहे थे. जिनकी तरफ से की गई फायरिंग में उनके बेटे की मौत हो गई थी.
बॉर्डर पर फायरिंग मामले में SP ने सौंपी रिपोर्ट, नेपाल ने एक शख्स को हिरासत में लिया
दो साल पहले हुई थी मृतक की शादी
बिहार के लगन राय ने सुनाई नेपाल पुलिस की बर्बरता की कहानी, बंधक बनाकर पूरी रात पीटा
चश्मदीदों का कहना था कि जब नेपाल के पुलिसकर्मी भारतीय ग्रामीणों पर फायरिंग कर रहे थे, तब उन लोगों ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों से मदद मांगी. लेकिन एसएसबी के जवानों ने किसी तरह का सहयोग नहीं दिया. वे घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसएसबी के जवान कान में ईयर फोन लगाकर गाने सुनते रहे, लेकिन फायरिंग के बावजूद वे टस से मस नहीं हुए.