बिहार के गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत देवकली गांव से पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू सब-जोनल कमांडर को शनिवार देर शाम विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नाम सिकंदर पासवान है और उसके साथ देवकली गांव से दो अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों का संबंध भी माओवादी संगठन से है या नहीं इस बारे में पता लगाया जा रहा है.