scorecardresearch
 

महिला के हाथ में पेट्रोल, सुसाइड की धमकी...मुजफ्फरपुर में थाने के सामने हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाने के सामने महिला डिब्बा खोलकर खुद पर पेट्रोल छिड़कने ही वाली थी कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और डिब्बा छीन लिया.

Advertisement
X
महिला ने थाने के सामने की आग लगाने की कोशिश
महिला ने थाने के सामने की आग लगाने की कोशिश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाने के सामने की घटना
  • महिला ने पति और ससुरालवालों पर लगाए आरोप

मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाने के बाहर गुरुवार को हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. वहां एक महिला सुसाइड करने पहुंची, जिसके हाथ में पेट्रोल से भरा डिब्बा था. महिला ने थाने के सामने ही चीख-पुकार की. वह बोले रही थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह वहीं आत्मदाह कर लेगी. महिला का आरोप था कि पति उसको रोज मारता है और बच्चों को स्कूल फीस तक के पैसे नहीं दे रहा है.

जानकारी के मुताबिक, महिला डिब्बा खोलकर खुद पर पेट्रोल छिड़कने ही वाली थी कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे रोक लिया और डिब्बा छीन लिया. फिर महिला को अंदर बैठाया गया और पूछताछ की गई.

महिला ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

पुलिसवालों ने महिला को समझाया तो महिला ने अपना दर्द बयां किया. पीड़िता ने कहा कि वह पांच दिन से थाने के चक्कर काट रही है. लेकिन किसी ने अबतक उसकी शिकायत नहीं लिखी. इसपर पुलिस ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. 

पीड़ित महिला का नाम अर्चना देवी है. अर्चना ने बताया कि उनकी शादी 19 साल पहले हुई थी. पति कंपाउंडर का काम करता है. दोनों ने दो बच्चे हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति, देवर समेत अन्य लोग पुश्तैनी जमीन को बेचकर रुपये बर्बाद कर रहे हैं. लेकिन जब स्कूल फीस के लिए पैसे मांगे जाते हैं तो वे नहीं देते. वह पैसे मांगती है तो मारपीट की जाती है. महिला ने आरोप लगाया कि पति ने पांच दिन पहले भी उनके साथ मारपीट करके वहां से भगा दिया था.

Advertisement

महिला ने कहा कि वह पिछले एक साल से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना झेल रही है. उसे लगता था कि कभी तो पति का व्यवहार उसके और बच्चों के प्रति बदलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि उन्होंने पहले भी महिला के पति को बुलाकर समझाया था. इसपर मोहल्ले में पंचायत भी हुई थी. आगे अगर FIR दर्ज करने जैसा कुछ मिलेगा तो ऐसा जरूर किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement