scorecardresearch
 

बिहार: मुंगेर में सरकारी स्कूल के 22 बच्चे और 3 टीचर निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

मुंगेर में कोरोना वायरस के नए मामले रिपोर्ट होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बता दें कि जिले के एक सरकारी विद्यालय में एक साथ 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
X
कोरोना के नए मामलों से लोगों में फैली दहशत (फाइल फोटो: PTI)
कोरोना के नए मामलों से लोगों में फैली दहशत (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंगेर में कोरोना के नए आंकड़ों से लोगों में फैली दहशत
  • 22 बच्चों के पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य महकमे मचा हड़कंप
  • 22 बच्चों और 3 शिक्षकों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई

देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग अब निर्णायक मोड़ की तरफ पहुंच चुकी है. एक ओर जहां संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है तो वहीं दूसरी ओर दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल चुकी है. सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर अपनी तैयारी भी कर ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि 13 या 14 जनवरी से वैक्सीन रोल आउट हो सकती है. लेकिन इस बीच बिहार के मुंगेर में कोरोना के नए केसों ने प्रशासन की पेशानी में बल ला दिए हैं.

मुंगेर में कोरोना वायरस के नए मामले रिपोर्ट होने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले के एक सरकारी विद्यालय में एक साथ 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. वहीं मुंगेर के सिविल सर्जन ने कहा कि कंटेनमेंट जोन घोषित करने के अलावा अन्य विद्यालयों के बच्चों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद लोग दहशत में हैं. दरअसल बिहार सरकार के आदेश एक बाद 4 जनवरी से 9वीं क्लास से लेकर 11वी कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा के बाद ही से विद्यालयों में बच्चों का आना शुरू हो गया है, जिसके बाद असरगंज प्रखंड स्थित अमैया पंचायत स्थित उच्च विद्यालय के 22 बच्चे और तीन शिक्षकों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

इस मामले में सिविल सर्जन अजय कुमार भारती ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शिक्षकों और बच्चों समेत कुल 75 लोगों का रेंडमली कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें से 22 बच्चों और 3 शिक्षकों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन कर असरगंज भेजा गया है.

मेडिकल टीम सभी पॉजिटिव बच्चों के परिवार और कॉन्टेक्ट को ट्रेस कर सभी की कोरोना जांच करवाएगी. वहीं उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर अन्य स्कूलों के बच्चों की कोरोना जांच भी करवाई जाएगी. इसके साथ ही सीएस ने लोगों से निवेदन भी किया कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसलिए लोग कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करें, क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.

गौरतलब है कि पूरे बिहार में कोरोना से सबसे पहली मौत मुंगेर जिले में ही हुई है. और जिले में अब तक 3888 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 53 कोरोना मरीजों की मौत हुई और 3810 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement