बिहार के गया का रहने वाला 20 वर्षीय अमन नागसेन की पिछले महीने चीन में हत्या कर दी गई थी. अमन चीन की तेनजिन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडीज का छात्र था, जहां पर उनकी लाश मिली थी. आज उसके पार्थिव शरीर को बिहार लाया गया है. पार्थिव शरीर शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां से उसके परिजन उसे गया ले गए.
चीन में मृत मिलने के बाद अमन के परिजन उसके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस भेजने की मांग कर रहे थे. इसके बाद, चीन से उसका पार्थिव शरीर पहले दिल्ली लाया गया और फिर वहां से पटना एयरपोर्ट भेजा गया.
मृतक के चाचा पंकज पासवान ने कहा कि मेरा बेटा तो रहा नहीं, लेकिन जिनके भी बेटे हैं, उनकी सुरक्षा सरकार करे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के चीन से अच्छे संबंध हैं, व्यापार और सारी प्रक्रियाएं हो रही हैं. हमें क्या पता था कि हत्या हो जाएगी. हम कैसे कह सकते हैं कि कोई मां-बाप अपने बच्चे को चीन न भेजे.
अमन नागसेन बिहार के गया का रहने वाला था. वह चीन की तेनजिन यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट था और पिछले महीने में उसकी मौत हो गई थी. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि उसकी मौत एक हत्या थी और हत्या के सिलसिले में एक विदेशी को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, संदिग्ध किस देश का नागरिक है, उसकी जानकारी नहीं दी गई थी.