scorecardresearch
 

मोदी की सबसे महंगी और हाईटेक रैली का गवाह बनेगा पटना

बिहार की राजनीति हमेशा से बड़ी रैलियों की गवाह रही है, लेकिन इस बार बीजेपी मोदी के नाम पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा दिख रही है. बीजेपी पटना में नरेंद्र मोदी की सबसे महंगी और सबसे हाईटेक रैली का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बिहार की राजनीति हमेशा से बड़ी रैलियों की गवाह रही है, लेकिन इस बार बीजेपी मोदी के नाम पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा दिख रही है. बीजेपी पटना में नरेंद्र मोदी की सबसे महंगी और सबसे हाईटेक रैली का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही है.

इस रैली के लिए दर्जनभर ट्रेनें, छह हजार से अधिक बस, गाड़ियां और सैंकड़ों की तादात में नावें तक बुक हैं. गांधी मैदान को अब तक सबसे ज्यादा हाईटेक बनाने की कवायद भी तेज हो चुकी है. इंतजार है तो मोदी का, जो इस गरीब राज्य की सबसे महंगी रैली के दूल्‍हा होंगे.

27 अकटूबर को नरेन्द्र मोदी पटना के गांधी मैदान से हुंकार भरेंगे, लेकिन इस हुंकार रैली में इस गरीब राज्य की वो चमक-दमक दिखेगी, जिसे आज तक किसी रैली मे नहीं देखा गया. मंच पर 30 फुट ऊंचा इलेक्ट्रॉनिक एलइडी स्क्रीन होगा, मोदी के पीछे दर्जनों की तादाद में बड़े एलइडी टीवी स्क्रीन पूरे गांधी मैदान में लगेंगे, ताकि जो जहां बैठे मोदी को अपने करीब देख सके.

इस रैली के लिए साउंड सिस्टम दिल्ली से मंगाए जा रहे हैं, जबकि पहली बार रोबोट कैमरे मीडिया का काम आसान करेंगे. गंगा सेतू, कोइलवर पुल और राजेन्द्र पुल पर क्रेन की तैनाती की जा रही है, ताकि गाड़ियां फंसने पर निकाली जा सकें. पटना के अधिकांश होटल के कमरे बुक हैं. कार्यकर्ता से सत्तू और गुड़ लेकर आने को कहा गया है. 2 लाख फूड पैकेट का ऑर्डर है. पटना के सभी होर्डिंग बुक किए गए हैं. 150 से ज्यादा तोरण द्वार लगाए जाएंगे. पटना के सबसे बड़े होटल मौर्य के जीएम बीड़ी सिंह कहते हैं, 'हमारे सभी कमरे बुक हैं, जो जानकारी मिल रही उसके मुताबिक पूरे शहर के होटलों का यही हाल है.'

Advertisement

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने बताया कि कैसे मोदी की रैली की हाइटेक तैयारियां चल रही हैं. मोदी के लिए बिल्कुल नया मंच तैयार किया जा रहा है जो 30 फुट ऊंचा होगा. मंच पर मोदी के पीछे 30 फुट का एलइडी स्क्रीन होगा, जिसपर बिहार के नायकों की तस्वीर फ्लैश करती रहेगी. रोबोट वाले अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो मोदी को 22  तरफ से कवर करेंगे.

अनुमान के मुताबिक इस रैली पर 100 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा. विपक्ष इसे कॉरपोरेट रैली कहकर चुटकी ले रहा है तो बीजेपी का दावा है, जो हो रहा कार्यकर्ताओं के बल पर हो रहा है. हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर कहते हैं बड़ी और हाईटेक रैली है तो खर्च तो होगा ही.

बहरहाल तैयारियों के लिहाज से मोदी की रैली अभूतपूर्व बनाने में बीजेपी कार्यकर्ता जुटे हैं, लेकिन महंगी और हाईटेक रैली की वजह बीजेपी को इसका हिसाब भी देना होगा. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भीड़ के लिहाज से भी ये मोदी की दूसरी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

Advertisement
Advertisement