scorecardresearch
 

‘मांझी द मॉउंटेन मैन’ को टैक्स फ्री किया जाए: जीतन राम मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के फाउंडर जीतन राम मांझी ने 21 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘मांझी द मॉउंटेन-मैन’ को बिहार सहित पूरे देश में टैक्स-फ्री करने की मांग की है.

Advertisement
X
‘मांझी द मॉउंटेन-मैन’ का पोस्टर
‘मांझी द मॉउंटेन-मैन’ का पोस्टर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के फाउंडर जीतन राम मांझी ने 21 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म ‘मांझी द मॉउंटेन-मैन’ को बिहार सहित पूरे देश में टैक्स-फ्री करने की मांग की है.

‘मांझी द मॉउंटेन मैन’ बिहार के दशरथ मांझी की कहानी है. बेहद पिछड़े तबके से आने वाले मांझी ने गांव के विकास में बाधा बने पहाड़ को अकेले दम पर तोड़ कर सड़क बना दी थी. मांझी के इस संघर्ष को पूरे देश ने सलाम किया था. केतन मेहता ने दशरथ मांझी के जीवन पर मांझी- द मॉउंटेन मैन फिल्म बनाई है. इस फिल्म में मांझी का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अदा कर रहे हैं.

जीतन राम मांझी ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरने की कोशिश की. उन्होंने नीतीश का नाम लेते हुए कहा कि यदि वाकई दलितों के प्रति उनके दिल में थोड़ी भी भावनाएं शेष हैं तो वह बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री करें.

Advertisement
Advertisement