प्यार पाने के लिए प्रेमी जोड़े ना जाने कितने जतन करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि किन्हीं कारणों से मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती. अगर मोहब्बत मुकम्मल हो जाए तो प्रेमी जोड़ों को जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिल जाती है. मिले भी क्यों ना आखिर प्यार के साथ जिंदगी बसर करना उनका ख्वाब होता है. ऐसा ही एक दिलचस्प मामला बिहार से आया है जहां लड़की के घरवालों ने लड़के को घर बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन लड़की के घरवालों द्वारा ऐसा करने से लड़के की किस्मत खुल गई और उसे हरदम के लिए उसका प्यार मिल गया.
चर्चा का विषय बनी शादी
राज्य के जमुई जिले में गिद्धौर पुलिस स्टेशन प्रेमी युगल की शादी का गवाह बना. पुलिस और प्रेमी युगल के परिजनों की मौजूदगी में रीति-रिवाज से शादी हुई. यह शादी जमुई में चर्चा का विषय बनी हुई है. थाना में प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
घरवालों ने लड़के को पुलिस के हवाले किया
गौरतलब है कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी अजय रावत की बेटी सुमन कुमारी का चरकापत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव निवासी मनोज मंडल के पुत्र गुड्डू मंडल से लव अफेयर चल रहा था. इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिली तो उन्होंने लड़के को गांव रतनपुर बुलाया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस की देखरेख में हुई शादी
जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल से जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों बालिग होने के साथ ही एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और शादी भी करना चाहते हैं. इस पर थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने थाने में पंडित को बुलाकर सभी की मौजूदगी व देखरेख में रीति रिवाज से प्रेमी युगल की शादी करा दी.