scorecardresearch
 

LJD का RJD में विलय, तेजस्वी बोले- 2019 के पहले ही विपक्ष को हो जाना चाहिए था एकजुट

आरजेडी में एलजेडी के विलय के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सभी विपक्षी दलों को 2019 के चुनाव से पहले ही एकजुट हो जाना चाहिए था.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शरद यादव का फैसला जनता की डिमांड- तेजस्वी
  • कहा- कभी नहीं से देर भली, अन्य दलों को भी संदेश

बिहार की राजनीति में 20 मार्च की तारीख बड़ा सियासी घटनाक्रम लेकर आई. सूबे की सियासत में बड़ा कद रखने वाले शरद यादव ने अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) का लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में विलय कर दिया है. एलजेडी के आरजेडी में विलय के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि शरद यादव की ओर से एलजेडी के आरजेडी में विलय को लेकर लिया गया फैसला जनता की डिमांड है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी ने इसे अन्य विपक्षी दलों के लिए भी संदेश बताया. उन्होंने कहा कि आरजेडी में एलजेडी का विलय अन्य विपक्षी दलों के लिए भी एक संदेश है कि यह सही समय है.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही एकजुट होना चाहिए था. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि कभी नहीं से देर भी अच्छी. गौरतलब है कि शरद यादव ने रविवार को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में एलजेडी का आरजेडी में औपचारिक रूप से विलय कर दिया.
 
शरद यादव ने 2018 में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) छोड़कर लोकतांत्रिक जनता दल नाम से अपनी पार्टी बना ली थी. मधेपुरा संसदीय सीट से सात बार सांसद रहे शरद ने अपनी पार्टी के आरजेडी में विलय का ऐलान पहले ही कर दिया था. शरद यादव ने अपने इस कदम को जनता दल को एजकजुट करने की दिशा में बढ़ाया गया कदम बताया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement