तपती गर्मी में मौसम ने करवट ली और बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन इसी बदले मौसम के चलते आसमान से बिजली गिरने की वजह से बिहार में केवल एक दिन में 24 लोगों की जान भी चली गई. इसके अलावा 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है.
पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे के दौरान बिजली गिरने से विभिन्न जिलों में 24 लोगों की मौत हुई. सबसे अधिक 6 लोगों की मौत पूर्णिया जिले में हुई है. खगड़िया में चार, कैमूर और जमुई में तीन-तीन, किशनगंज व लखीसराय में दो-दो, नवादा, शेखपुरा, बांका और सहरसा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतकों में 7 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं.
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर क्षेत्र में बगीचे में आम चुन रहे बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में तीन महिलाओं की मौत हो गई.
लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र में लहसोरवा-कटहरा मार्ग पर आकाशीय बिजली गिरने से मां और पुत्र की मौत हो गई. जमुई जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं सहित पांच लोग जख्मी हो गए.
उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार को भी राज्य में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलस जाने से घायल हो गए थे.