लालू यादव के बेटे की शादी की खुशियों के बीच गुरुवार रात भगदड़ मच गई. रांची जेल से गुरुवार रात लालू यादव पटना पहुंचे. 10 सर्कुलर स्थित आवास पर लालू के पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद समर्थक बेकाबू हो गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इमसें कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है.
बताया जा रहा कि लालू के आगमन पर कुछ लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. समर्थक लालू यादव की एक झलक देखने को बेताब हुए जा रहे थे. लोगों को संभालने में पुलिस के भी पसीने छूटने लगे. समर्थक बेकाबू हो गए और एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए. बाद में स्थिति और बिगड़ गई.
गौरतलब है कि करोड़ों रुपये के चारा घोटाला के मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के शादी समारोह में भाग लेने के लिए तीन दिन की पैरोल पर पटना पहुंचे हैं.
चारा घोटाला मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से पिछले वर्ष दिसंबर से न्यायिक हिरासत में चल रहे लालू के आज शाम पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने पर हजारों की संख्या में उनके समर्थक भी पहुंच गये और उन्होंने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया.#WATCH Bihar: Lalu Prasad Yadav, who is out on parole, arrives in Patna to attend son Tej Pratap Yadav's wedding. pic.twitter.com/14WjuPYBYO
— ANI (@ANI) May 10, 2018
पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर शाम करीब 6.40 बजे पहुंचे लालू का स्वागत उनकी बड़ी पुत्री और सांसद मीसा भारती, बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव, छोटे पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, दामाद शैलेश, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और भाई वीरेंद्र सहित पार्टी के कई अन्य विधायकों और नेताओं ने किया.
#WATCH Bihar: Lalu Prasad Yadav, who is out on parole, arrives in Patna to attend son Tej Pratap Yadav's wedding. pic.twitter.com/14WjuPYBYO
— ANI (@ANI) May 10, 2018
हवाई अड्डे पर पहुंचने पर लालू को भारी सुरक्षा के बीच व्हील चेयर के जरिए गाड़ी पर बिठाकर दस सर्कुलर रोड स्थित उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना किया गया.