आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को अपनी पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर घोषणा की कि वह जल्द ही दिल्ली से पटना लौटेंगे और बिहार की राजनीति में उनकी एंट्री होगी.
लालू के इस ऐलान के बाद उनके धुर विरोधी कहे जाने वाले बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू पर हमला बोला है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में गरीबों का राज लाए मगर लालू बिहार में परिवार का राज लेकर आए.
सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बिना जाति धर्म पूछे 8 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया और बिहार के सभी गांव तक बिजली पहुंचाई मगर लालू ने केवल गरीबों के वोट से परिवार का राज कायम किया.
लालू के अहंकार की वजह से रघुवंश बाबू की जीवन रेखा छोटी हो गई
सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्थिक आधार पर ऊंची जाति के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण दिया तो लालू की पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसका स्वागत किया मगर लालू ने उनकी बात नहीं मानी.
रामविलास पासवान: दलितों का पासबां, जेपी का शिष्य और सदियों से अंधेरे घरों में दीया जलाने निकला नेता
मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के अहंकार की वजह से ही रघुवंश प्रसाद की जीवन रेखा छोटी हो गई और कई वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगा दिया गया.
लालू की वजह से बिहार की व्यापक बर्बादी
सुशील मोदी ने कहा कि लालू आत्ममुग्धता से ग्रस्त हैं और इसी कारण से उनके शासनकाल में 100 से भी ज्यादा नरसंहार और नक्सलियों को समर्थन देने की घटना हुई. इस वजह से बिहार में व्यापक बर्बादी हुई. इसके कारण लाखों लोगों को बिहार से पलायन करना पड़ा, लेकिन लालू को ये दिखाई नहीं देता है.
सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू ने अपराध का राजनीतिकरण किया और सत्ता को संपत्ति बनाने के अवसर में बदल दिया.