scorecardresearch
 

लालू ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

लालू ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि वह ना तो उन्हें चंदा देता है ना ही किसी प्रकार की टीआरपी.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. लालू का केंद्र सरकार पर यह हमला महंगाई के मुद्दे को लेकर किया गया है.

लालू ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि वह ना तो उन्हें चंदा देता है ना ही किसी प्रकार की टीआरपी. ऐसे में लालू ने कहा कि जब गरीब ना तो चंदा देता है ना ही टीआरपी तो महंगाई का उस पर क्या असर पड़ रहा है. इसकी बात कोई क्यों करेगा?

लालू ने ट्विटर पर लिखा कि पेट्रोल के दाम ₹80 प्रति लीटर हो चुका है, टमाटर के दाम भी ₹80 प्रति किलो हो चुका है और प्याज भी ₹80 प्रति किलो ही बाजार में बिक रहा है.  ना गरीब चंदा देता है ना टीआरपी. तो महंगाई पर बात कौन करेगा?

Advertisement

लालू ने कहा कि जो भी नेता गरीबों और महंगाई की बात करेगा उसे भाजपा के द्वारा जातिवादी और भ्रष्टाचारी करार दे दिया जाएगा.

इससे पहले लालू ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा ट्विटर पर लिखा था कि 'क्या आप पेट के दर्द ठीक करने वाले किसी डेंटिस्ट को जानते हैं? जिस तरीके से नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ बिहार में नई सरकार बना रही थी इसी को लेकर लालू ने नीतीश के लिए ट्विटर पर लिखा बिहार में जनादेश का एक हत्यारा है जिसके पेट में दांत है'.

Advertisement
Advertisement