प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की सियासत में उबाल ला दिया. आरा रैली में मंगलवार को बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज का ऐलान करते ही RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मोदी पर पलटवार किया.
लालू ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार को विशेष पैकेज और विशेष दर्जे के बीच फर्क समझना चाहिए. मोदी ने डेढ़ साल पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भी किया था.
Center govt must understand the huge difference btw special status & special package.Modi had promised special status to Bihar 1.5yrs ago
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 18, 2015