बिहार के दरभंगा में बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने जिला प्रशासन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कीर्ति आजाद ने जिला प्रशासन को धमकी देते हुए कहा कि अब इन अफसरों के साथ बिना मार-पिटाई किये काम नहीं चल सकता. उन्होंने यह भी कह डाला कि वे मार-पिटाई के बाद जेल जाने को भी तैयार हैं. आजाद शनिवार को एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे.
कीर्ति आजाद ने कहा कि जितनी बार कोई जेल जाता है वह उतना ही बड़ा नेता होता है. दरभंगा बिजली विभाग में तोड़-फोड़ के मुख्य अभियुक्त बने कीर्ति आजाद ने उन दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि पहले भी मैं जेल जा चुका हूं और फिर से जेल जाने को तैयार हूं.
आजाद ने यह भी स्वीकारा कि उनसे गलतियां हुई हैं, लेकिन अब वे अपने इलाके के विकास को लेकर चुप बैठने वाले नहीं, बल्कि दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं और यह जल्द ही इसका असर सड़क पर भी दिखने लगेगा.
दरअसल, कीर्ति आजाद अपनी उन योजनाओं को लेकर पत्रकारों के सामने आए जो वर्षों पहले पास तो हो गईं, पर उन योजनाओं पर अब तक कोई भी काम नहीं हुआ. ऐसी लगभग 300 योजनाओं का जिक्र करते हुए कीर्ति आजाद ने बिहार सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक की पोल खोलने बैठे थे.