अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी जल्द ही एक सियासी पार्टी बनाने वाले हैं. पार्टी बनाने की औपचारिक घोषणा 10 मई को होने वाली है.
जीतनराम मांझी ने अपने अगले कदम के बारे में कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम होगा 'हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा' यानी 'हम' (HAM). उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही पार्टी के चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग के पास जाने वाले हैं.'
जीतनराम मांझी अभी भी एक सियासी मोर्चे के प्रमुख हैं, जो आने वाले दिनों में औपचारिक रूप से पार्टी का रूप ले लेगी. मांझी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट गए हैं.
इससे पहले जीतनराम मांझी ने नई पार्टी बनाने की कोशिशें धीमी कर दी थीं. उन्हें यह भरोसा था कि जनता परिवार की 6 पार्टियों के एक हो जाने के बाद वे जेडीयू की कमानी संभाल लेंगे. उन्होंने जेडीयू के चुनाव चिह्न 'तीर' पर भी अपना दावा ठोका था.