scorecardresearch
 

JDU-RJD के विलय से पहले ही बोले CM मांझी- नीतीश होंगे अगले मुख्यमंत्री

एक ओर बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए जनता परिवार की पार्टियां एकजुट होने का ऐलान कर रही हैं, तो दूसरी ओर बिहार में चुनाव से पहले ही कुर्सी पर दावेदारी जताने वाले बयान लगातार सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर दोहराया है कि अगर बिहार में जेडीयू की सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.

Advertisement
X
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)

एक ओर बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए जनता परिवार की पार्टियां एकजुट होने का ऐलान कर रही हैं, तो दूसरी ओर बिहार में चुनाव से पहले ही कुर्सी पर दावेदारी जताने वाले बयान लगातार सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर दोहराया है कि अगर बिहार में जेडीयू की सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. CM मांझी के बेबाक बोल, 'मेरी सीखने की उम्र गुजर चुकी है'

जीतनराम मांझी ने इस बात का साफ तौर पर खंडन किया कि अगर दोबारा जेडीयू की सरकार बनी, तो लोग उन्हें (जीतनराम) ही मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहेंगे.

सीएम मांझी ने अपना बयान ऐसे वक्त पर दिया है, जब जेडीयू और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के विलय की बात कही जा रही है. हालांकि जीतनराम मांझी के बयान पर आरजेडी ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद सीएम पद को लेकर किसी तरह का बयान देने से बच रहे हैं, ताकि पब्लि‍क के बीच कोई गलत मैसेज न जाए. बहरहाल, देखना है कि लालू-नीतीश की जुगलबंदी आने वाले चुनाव में क्या रंग लाती है.

Advertisement
Advertisement