scorecardresearch
 

पटना मुठभेड़ के मृतकों में जद(यू) विधायक का रिश्तेदार भी

पटना के मोकामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो संदिग्ध अपराधियों में से एक सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक का रिश्तेदार है.

Advertisement
X

पटना के मोकामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो संदिग्ध अपराधियों में से एक सतारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक का रिश्तेदार है.

पुलिस के अनुसार, मोकामा राजमार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन नहीं रुका. पुलिस अभी कुछ सोचती ही कि स्कॉर्पियो से गोलीबारी प्रारंभ हो गई. पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की, जिसमें दो अपराधी मारे गए.

बाढ़ के पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह ने रविवार को बताया कि मारे गए दोनों की पहचान खगड़िया जिले के राजू सिंह और अमर कुमार राजा के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि अंधेरे का लाभ उठाकर शेष अपराधी भागने में सफल हो गए. पुलिस ने इनके पास से स्कॉर्पियो और भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र और गोलियां बरामद की हैं.

पुलिस ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ में मारा गया राजू बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी सिंह के दामाद का भाई है. बरामद स्कॉर्पियो भी विधायक की है, जो उन्होंने अपने दामाद को दी थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजू खगड़िया जिले में कई अपराधिक मामलों में वांछित था.

Advertisement
Advertisement