scorecardresearch
 

IRCTC Tour Package: दरभंगा से चलेगी स्वदेश दर्शन स्पेशल ट्रेन, इन तीर्थ स्थलों का कराएगी दर्शन

IRCTC Tour Package: मिथिलांचल सहित बिहार के यात्रियों के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. यह ट्रेन पर्यटकों को उज्जैन महाकालेश्वर, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ शिर्डी, नासिक श्री त्रयेंबकेश्वर, शनि शिगनापुर मंदिर का दर्शन कराएगी. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज की डिटेल्स.

Advertisement
X
 IRCTC to launch swadesh darshan train
IRCTC to launch swadesh darshan train

Tour Package: IRCTC पहली बार बिहार से स्वदेश दर्शन यात्रा की शुरुआत कर रही है. स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी जो मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र जंक्शन से होते हुए उज्जैन, ओंकारेश्वर, द्वारका, सोमनाथ, शिर्डी, त्रयंबकेश्वर, शिगनापुर का दर्शन कराएगी. आईआरटीसी के समूह महा प्रबंधक जफर आजम ने इसकी जानकारी दी है.

IRCTC ने लॉन्च की स्वदेश ट्रेन यात्रा

यह ट्रेन 10 अक्टूबर को दरभंगा से 4 बजे शाम में खुलेगी जो मुज़फ्फरपुर में रुकने के बाद सीधे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकेगी. स्वदेश दर्शन ट्रेन यात्रियों को तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए यह ट्रेन 20 अक्टूबर को वापस लौट आएगी. 10 दिन और 11 रात में ये यात्रा पूरी हो जाएगी. मिथिलांचल सहित बिहार के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी पहल पहल मानी जा रही है.

इतना है किराया

स्वदेश दर्शन ट्रेन के स्लीपर क्लास के यात्रा का शुल्क 18450 प्रति व्यक्ति है. थ्री एसी क्लास से यात्रा का शुल्क 29620 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है. यह ट्रेन उज्जैन महा कालेश्वर, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ शिर्डी, नासिक श्री त्रयेंबकेश्वर, शनि शिगनापुर मंदिर का दर्शन कराएगी.

ऐसे पैकेज पहले भी हो चुके लॉन्च

Advertisement

बता दें IRCTC अपनी सेवाओं में लगातार अपग्रेड करते जा रहा है. हाल ही में कई टूर पैकेजेस भी लॉन्च किए हैं. पर्यटकों ने IRCTC के लिए भारत गौरव यात्रा की भी शुरुआत की थी. इस यात्रा में 19 रात और 20 दिन वाले इस सफर में सैलानियों को भगवान राम से जुड़े कई जगहों की सैर होगी. इसमें अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, सीता संहिता स्थल, सीतामढ़ी, प्रयागराज, श्रृंगारपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम आदि जगह शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement