Indian Railway Jobs, IRCTC Jobs: बिहार में रोजगार देने को लेकर केंद्र सरकार और महागठबंधन की सरकार अलग-अलग दावे कर रही. इस बीच, भारत सरकार के उपक्रम IRCTC बिहार में बहुत जल्द दस हजार लोगों को रोजगार देने जा रहा है. IRCTC के समूह महाप्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) जफर आज़म ने इसके लिए बिहार सरकार से सहयोग मांगा है. बिहार को टूरिज्म का हब बनाने के लिए IRCTC ने योजना बनाई है, जिसके बाद बिहार में रोजगार के साथ साथ विकास के द्वार खुलने की संभावनाएं जग जाएंगी. इतना ही नहीं, विदेशी पर्यटकों के आने से विदेशी मुद्रा भी बिहार में आएगी.
आईआरसीटीसी के समूह महाप्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) जफर आज़म बिहार के सीएम, डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री से जल्द मिलकर नई योजना को लागू करेंगें. IRCTC पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए अहम भूमिका निभाने जा रहा है. IRCTC के समूह महाप्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) जफर आजम ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव चाहते हैं कि बिहार में पर्यटन के माध्यम से रोजगार मिलने के साथ साथ बिहार का विकास तेजी हो. इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक योजना बनाई है. जफर आज़म ने कहा कि पुरी दुनिया मे विदेशी मुद्रा और रोजगार टूरिज्म सेक्टर से मिल रहा है.
बिहार में कई ऐसे महत्वपूर्ण स्थान हैं, जिसे पर्यटन के रूप में विकसित कर पर्यटकों को लुभाया जा सकता है. बिहार सरकार ने अगर आईआरसीटीसी को सहयोग किया तो टूरिज्म के जरिए बिहार में रोजगार के साथ साथ विदेशी टूरिस्टों का आगमन होगा.बिहार में सरकार राजगीर,बोधगया, बाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व,सीतामढ़ी में रामजानकी मंदिर,दरभंगा में दरभंगा महाराज का किला, विद्यापतिधाम और हिन्दू मुस्लिम के एकता प्रतीक समस्तीपुर का खुदनेश्वर स्थान के साथ मिथिलांचल के पर्यटन स्थलों का विकास अच्छे से करती है तो आईआरसीटीसी बिहार में टूरिज्म पर विशेष काम करेगा. जिसका सीधा फायदा बिहार के लोगों को मिलेगा.
IRCTC के ग्रुप जनरल मैनेजर ज़फ़र आज़म ने कहा कि IRCTC ने जो प्लान किया है उससे बिहार में दस हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने वाला है. बिहार में टूरिस्टों के आने से रोजगार का सृजन होगा इसके साथ विदेशी मुद्रा आएगी. रेलमंत्री के मार्गदर्शन में बिहार को टूरिस्ट हब बनाने का आईआरसीटीसी ने निर्णय लिया है. अगर आईआरसीटीसी का प्लान बिहार में सफल होता है तो ये बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.