हाल के दिनों में गुजरात से उत्तर भारतीयों के पलायन की खबरों की चर्चा सुर्खियों में रही. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहारियों के साथ हिंसा और पलायन का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ते हुए कहा कि बिहारियों के बिना कोई भी राज्य नहीं चल पाएगा, इसलिए वे दावा करते हैं महाराष्ट्र हो या गुजरात बिहार के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं.
इंडिया टुडे के स्टेट ऑफ स्टेट कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह कांग्रेस की साजिश थी, कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर की ठाकोर सेना ने यह सब किया है. गुजरात सरकार इस मामले में कड़े कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि यदि बिहार के लोग आज गुजरात न जाएं तो एक बात साफ तौर पर समझ लेना होगा कि एक-एक कर गुजरात की सभी फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने मॉरिशियस को सोने का देश बना दिया है. बिहार के बिना देश का कोई भी राज्य सर्वाइव नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: इंडिया टुडे SoS Bihar से उठी आवाज- सूबे को बदलना है तो सोच बदलनी होगी
बिहार में अपराध और पलायन पर सुशील मोदी ने कहा कि आंकड़ो को देखें तो पहले की तुलना में अपराध कम हुआ है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की वजह से मीडिया में ज्यादा चर्चा हुई. लेकिन लालू राज में अपहरण उद्योग चलते जिन लोगों को घर में रहने को मजबूर होना पड़ गया था. उन्होंने कहा कि बिहार में अब डर का माहौल नहीं है. कोई व्यापारी, उद्योगपति बिहार छोड़कर नहीं जा रहा है, कोई महिला नहीं कहती कि हमारे अंदर असुरक्षा का माहौल है.
बिहार की मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी न होने पर सुशील मोदी ने कहा कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट नहीं था. मंजू वर्मा कोई अपराधी नहीं हैं. सुशील मोदी ने कहा कि ऐसा कोई प्रदेश बता दीजिए जहां हत्याएं नहीं होती.