scorecardresearch
 

संपर्क यात्रा में बोले नीतीश, मुझे सत्ता का लोभ नहीं

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी 'संपर्क यात्रा' की शुरुआत बेतिया से की. इस दौरान नीतीश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नीतीश ने बीजेपी को नफरत फैलाने वाली पार्टी बताया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी 'संपर्क यात्रा' की शुरुआत बेतिया से की. इस दौरान नीतीश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. नीतीश ने बीजेपी को नफरत फैलाने वाली पार्टी बताया.

संपर्क यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण के बेतिया में जद (यू) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, 'मुझे सत्ता का लोभ नहीं है, अगर होता तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देता. मुझ पर कोई दबाव नहीं था. नैतिक दायित्व समझते हुए मैंने स्वेच्छा से पद छोड़ा.'

नीतीश ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लोगों को बरगला कर वोट पा लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने विदेशों में जमा कालाधन 100 दिनों में वापस लाने का वादा किया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय की फटकार के बाद काला धन मालिकों की सिर्फ सूची सौंपी गई.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भी नीतीश ने मोदी पर हमला बोला. उन्होंने चंपारण की धरती को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी ने यहीं से किसानों के संघर्ष को मुखर किया था. इस धरती को कोई नहीं भुला सकता. नीतीश ने कहा, 'मैं किसी भी नए काम की शुरुआत यहीं से करता हूं. मैंने जितनी भी यात्राएं की हैं, उसकी शुरुआत यहीं से की है.' नीतीश की सभा में कालेधन पर बाबा रामदेव और नरेंद्र मोदी के भाषणों की ऑडियो रिकॉर्डिग भी लोगों को सुनाई गई.

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement