बिहार के नालंदा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. यहां मीरनगर गांव के एक घर में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. कंकाल देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, मौके पर पहुंच कर उन्होंने कंकाल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि नर कंकाल नीरो मांझी के घर के आंगन से बरामद किया गया है. घर के सभी सदस्य दिल्ली में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं. घर में ताला लगा हुआ था. उन्होंने बताया कि 5 साल के बाद परिवार के सभी सदस्य शनिवार को गांव आए हुए थे. घर आने के बाद उन्हें वहां बदबू आने लगी. ऐसे में शक होने पर उन लोगों ने आंगन की जमीन को खोदा तो उसमें से सड़ा गला नर कंकाल मिला. फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को जांच के लिए भेज दिया. अब फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये कंकाल किसका है? वैसे पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
नोएडा में मिला था नरकंकाल
बता दें, उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी पिछले साल ऐसा ही एक मामला सामने आया था. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के एक खाली मकान में मानव का कंकाल बरामद हुआ था. यह घटना नोएडा के थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर-26 में स्थित निर्माणाधीन मकान की है. मकान मालिक का एक जानकार साइट पर घूमने गया तो उसने वहां पर मानव का कंकाल देखा तो उसने मकान मालिक को इसकी सूचना दी.