scorecardresearch
 

'इन्हें BJP में जाने से रोकना है,' चर्चित IPS विकास वैभव को लेकर बोले नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी

बिहार के चर्चित आइपीएस अधिकारी विकास वैभव को लेकर नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने चुटकी ली है. उन्होंने मंगलवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मजाकिया अंदाज में विकास वैभव के पॉलिटिक्स में जाने की आशंका जता दी. इतना ही नहीं, चौधरी ने बीजेपी में शामिल नहीं होने देने की बात भी कही. हालांकि, बाद में विकास वैभव ने अपना रुख स्पष्ट किया.

Advertisement
X
IPS अफसर विकास वैभव. (फाइल फोटो)
IPS अफसर विकास वैभव. (फाइल फोटो)

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव अक्सर खबरों में बने रहते हैं. एक बार फिर विकास वैभव चर्चा का विषय बन गए हैं. उनको लेकर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने तंज कसा है. एक कार्यक्रम में मंत्री चौधरी ने कहा कि इन्हें तो बीजेपी में जाने से रोकना है. दरअसल, मंत्री और आईपीएस अफसर एक ही कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

जनता दल यूनाइटेड के नेता और नीतीश सरकार में भवन निर्माण विकास मंत्री अशोक चौधरी को एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस सार्वजनिक कार्यक्रम में आइपीएस अफसर विकास वैभव को भी आमंत्रित किया गया था. इस दौरान आयोजकों की तरफ से विकास वैभव को शॉल देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई. 

IIT से पढ़ाई, डॉन की गिरफ्तारी, अब बिहार के IPS बने यूट्यूब गुरु

विकास वैभव को स्मृति चिह्न देने पहुंचे थे मंत्री चौधरी

इसके लिए अशोक चौधरी को अतिथि के रूप में विकास वैभव को स्मृति चिन्ह सौंपने के लिए आमंत्रित किया गया. जब अशोक चौधरी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने विकास वैभव को स्मृति चिन्ह देते हुए चुटकी ली और कहा- 'इन्हें तो भाजपा में जाने से रोकना है.'

डीजी ने IG विकास वैभव से किया गाली गलौज? अधिकारी के पास रिकॉर्डिंग!

Advertisement

'आइपीएस बोले- राजनीति में जाने का इरादा नहीं'

मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा छुटकी लिए जाने पर उस वक्त विकास वैभव ने कुछ नहीं कहा, लेकिन आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका फिलहाल राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है और वह सिर्फ सामाजिक काम करने में ही अपना समय देना चाहते हैं, ताकि बिहार में बदलाव हो सके. विकास वैभव Let's Inspire Bihar नाम के एक सामाजिक संस्था भी चलाते हैं.

मिलिए बिहार के IPS से, चलाते हैं खुद का यूट्यूब चैनल, IIT से की थी पढ़ाई

बिहार: IG विकास वैभव ने गृह विभाग को लिखा पत्र, कहा- प्रताड़ना युक्त पद से मुक्ति चाहिए

DGP-IG की तकरार पर एक्शन में सरकार, CM नीतीश ने विकास वैभव को दी चेतावनी

 

Advertisement
Advertisement