scorecardresearch
 

बिहार में भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी में गन पाउडर में लगी आग, महिला समेत तीन यात्री घायल

भागलपुर से जयनगर जाने वाली ट्रेन नंबर-15553 जैसे ही समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची. तभी ट्रेन की बोगी नंबर Ecr 054374 में एक बैग से पहले धुआं उठा. देखते ही देखते बैग ने आग पकड़ ली. इससे बैग ले जाने वाला व्यक्ति आग बुझाने के दौरान घायल हो गया.

Advertisement
X
भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी में गन पाउडर में आग लग गई (सांकेतिक तस्वीर)
भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी में गन पाउडर में आग लग गई (सांकेतिक तस्वीर)

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में गन पाउडर में आग लगने से एक महिला यात्री समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों में गन पाउडर ले जाने वाले भी शामिल हैं. आरपीएफ की टीम ने गन पाउडर ले जा रहे पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में धमाका नहीं हुआ, बल्कि गन पाउडर में से निकली चिंगारी की वजह से महिला यात्री समेत 2 लोग घायल हो गए. RPF आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर जीआरपी के हवाले कर रही है.

बता दें कि भागलपुर से जयनगर जाने वाली ट्रेन नंबर-15553 जैसे ही समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची. तभी ट्रेन की बोगी नंबर Ecr 054374 में एक बैग से पहले धुआं उठा. देखते ही देखते बैग ने आग पकड़ ली. इससे बैग ले जाने वाला व्यक्ति आग बुझाने के दौरान घायल हो गया. बैग से चिंगारी उठने से एक महिला यात्री के साथ एक अन्य यात्री झुलस गया.

ट्रेन में सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इसके बाद घटना की सूचना आरपीएफ को दी गई. रेलवे अधिकारियों ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पटरी पर फेंके गए बैग की आरपीएफ की टीम ने जांच कर उसे जब्त कर लिया. साथ ही बैग को ले जा रहे पिता -पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.

Advertisement

दिल्ली से गन पाउडर लेकर मधुबनी जा रहा थे यात्री

समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि भागलपुर से जयनगर जा रही ट्र्रेन नंबर-15553 इंटरसिटी में गन पाउडर ले जा रहे बैग में धुंआ उठने के बाद आग लग गई. जिसमे तीन यात्री घायल हुए थे. जिनका इलाज कराकर रवाना कर दिया गया. आरपीएफ टीम द्वारा जांच के बाद ये बात सामने आई कि अरविंद मंडल अपने बेटे के साथ दिल्ली से पटाखे बनाने के लिए गन पाउडर लेकर आए थे. उसके बाद पिता-पुत्र एक बैग में गन पाउडर रखकर बरौनी स्टेशन में भागलपुर जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होकर मधुबनी के लिए जा रहे थे. इस बीच समस्तीपुर में बैग से अचानक धुंआ उठने लगा. आरपीएफ की टीम पिता पुत्र को हिरासत में लेकर जीआरपी के हवाले कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement