scorecardresearch
 

बिहारः गोपालगंज में गरीबों को दिया जा रहा सड़ा अनाज, शिकायत पर बोले DM- लेंगे एक्शन

सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है, लेकिन बिहार के गोपालगंज के एक जन वितरण विक्रेता का कहना है कि एसएफसी गोदाम कोइनी से चावल लाया. उसे सड़ा हुआ चावल दे दिया गया. जिसे लोग भी नहीं ले जा रहे हैं. शिकायत एमओ से किया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement
X
गोपालगंज में गरीबों को दिया जाने वाला राशन सड़ा हुआ (फोटो-सुनील)
गोपालगंज में गरीबों को दिया जाने वाला राशन सड़ा हुआ (फोटो-सुनील)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में सरकार गरीबों को दो महीने दे रही मुफ्त राशन
  • गरीबों के बीच कई जगह परोसे जा रहे सड़े राशन, लोगों ने नकारा
  • जन वितरण विक्रेता ने MO से की शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई

कोरोना संकट के दौर में केंद्र और बिहार सरकार गरीबों को दो महीने का मुफ्त राशन दे रही है. लेकिन गरीबों को कई जगह सड़े राशन परोसे जा रहे हैं. लोगों ने सड़े राशन को लेने से नकार दिया. खराब राशन की शिकायत एमओ से की गई लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जिस खाद्यान्न को पशु भी नहीं खा सकते उसे अब गोपालगंज के गरीबों को दिया जा रहा है. ये मामला उस समय उजागर हुआ जब सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर गांव के एक जन वितरण विक्रेता रंजय कुमार सिंह ने पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह से इसकी शिकायत की. वैसे तो लोगों द्वारा सड़े चावल लेने से इनकार करने के बाद उन्होंने सिधवलिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) से शिकायत की थी. हालांकि पदाधिकारी आए और नमूने ले गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जन वितरण विक्रेता रंजय कुमार सिंह ने कहा कि एसएफसी गोदाम कोइनी से 22 मई को चावल लाया. उसे सड़ा हुआ चावल दे दिया गया. जिसे लोग भी नहीं ले जा रहे हैं. शिकायत एमओ से किया. वे नमूना ले गए पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद पूर्व विधायक से शिकायत की.

Advertisement

गोपालगंज से पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और मुख्यमंत्री द्वारा मुफ्त अन्न गरीबों को इस कोरोना काल में दिया जा रहा है. सूचना मिली कि गरीबों को सड़े हुए चावल दिए जा रहे हैं. तथ्यों से अवगत हुए. राज्य खाद्य निगम के गोदाम से डीलरों को ये सड़े चावल दिए गए हैं. सिधवलिया एमओ ने जांच करने के बाद भी एसएफसी पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

उच्च गुणवत्ता वाला चावल दिलाएंगेः DM

करीब 20 बैग्स चावल को लेकर जन वितरण विक्रेता रंजय परेशान था, उसे जो समझ में आया वैसे उसने आवाज उठाई. पूर्व विधायक ने तथ्यों से अवगत होने के बाद राज्य खाद्य निगम के  वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. नतीजा हुआ कि गोपालगंज के एसडीएम ने स्वयं मामले की जांच की.

इसे भी क्लिक करें --- महाराष्ट्र अब अनलॉक की ओर, 5 स्तरों पर हटेगी पाबंदी, मुंबई में 15 जून के बाद फैसला

फलस्वरूप डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने दखल देते हुए ऐसे जन वितरण विक्रेता से कहा कि सड़े चावल को एसएफसी कोइनी गोदाम को वापस करने के लिए गोपालगंज एसडीएम को रिक्वेस्ट लेटर दे. खराब क्वालिटी का चावल है और उसे वापस करेंगे.

उन्होंने कहा कि तहकीकात कर एसएफसी को आपूर्ति करने वाले जिले के पैक्स या रैक पॉइन्ट के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. अगर जिले के पैक्स द्वारा आपूर्ति पाई गई तो उनसे रिकवरी की जाएगी अन्यथा रैक पॉइंट का चावल पाया जाएगा तो उसके वरीय अधिकारी को डीएम पत्र देंगे.

Advertisement

डीएम के मुताबिक उचित गुणवता का चावल इन दो सोर्स से वसूला जाएगा. फिलहाल आम जनता को उचित गुणवत्ता का चावल मुहैया कराया जाएगा.
 
फिलहाल मुफ्त राशन तो सरकार द्वारा मई और जून महीने में ही मिलेगा. मई महीना समाप्त हो गया, पर जून महीने में कैसे मिलेगा वो तो समय ही निर्धारित करेगा.

 

Advertisement
Advertisement