scorecardresearch
 

जिस लड़की की बिहार पुलिस को थी 5 साल से तलाश, वह दिल्ली में कांस्टेबल की ट्रेनिंग करते हुए मिली

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना में पांच साल पहले लड़की के अपहरण की मामला दर्ज किया गया था. जिस लड़की को गुमशुदा बताया गया था, वह पुलिस को मिल गई. मगर, पुलिस भी उस वक्त हैरान रह गई, जब पता चला कि गुमशुदा लड़की अब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन गई है और ट्रेनिंग कर रही है.

Advertisement
X
अब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है युवती.
अब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है युवती.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना में पांच साल पहले लड़की के अपहरण की मामला दर्ज किया गया था. जिस लड़की को गुमशुदा बताया गया था, वह अब पुलिस को मिल गई. मगर, पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब पता चला कि गुमशुदा लड़की अब दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बन गई है और ट्रेनिंग कर रही है.

अब बोचहा थाना पुलिस ने युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है. बोचहा थाना में लड़की के गुमशुदा होने वाले केस की जांच कर रहे अफसर रामा शंकर ने बताया कि साल 2018 में लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उसके पिता ने दर्ज कराई थी. तब से मामले में जांच चल रही थी.

अभी हाल ही में गुमशुदा लड़की के बारे में जानकारी मिली थी. जब पुलिस ने उससे संपर्क किया, तो पता चला कि वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर चयनित हो गई है. वर्तमान में वह इसकी ट्रेनिंग कर रही है. जांच अफसर रामा शंकर ने आगे कहा कि हमने युवती का बयान दर्ज कराने के लिए उसे बुलाया है. 

पढ़ाई के लिए घर से भागी, शादी नहीं करनी थी

पुलिस के मुताबिक, लड़की ने बातचीत में कहा है कि उसके माता-पिता उसकी शादी कराना चाहते थे. वे चाहते थे कि बेटी के हाथ पीले कर दिए जाएं. मगर, लड़की को अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी. उसका अफसर बनने का सपना था. इसलिए वह किसी को बिना बताए घर से भागकर दिल्ली आ गई थी. 

Advertisement

दिल्ली आकर उसने पढ़ाई जारी रखी. इसके बाद उसने कई परीक्षाएं दीं और आखिरकार उसका चयन दिल्ली पुलिस में उसका हो गया है. यहां वह कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई है. अब उसके पिता की ओर से दर्ज कराए गए अपहरण के केस के संबंध में पुलिस बयान लेगी.   

Advertisement
Advertisement