scorecardresearch
 

बिहार में दिमागी बुखार से 5 बच्चों की मौत

बिहार के अररिया जिले के दो गांवों में गुरुवार को दिमागी बुखार से 5 बच्चों की मौत हो गई और 6 बच्चे अभी भी पीड़ित हैं. मौत की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के अररिया जिले के दो गांवों में गुरुवार को दिमागी बुखार से 5 बच्चों की मौत हो गई और 6 बच्चे अभी भी पीड़ित हैं. मौत की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गांव में मेडिकल टीम भेजी है.

इस बीच पटना से भी शुक्रवार को मेडिकल टीम प्रभावित गांव में भेजी जाएगी. अररिया जिला के एक अधिकारी के अनुसार, मृतक 5 बच्चों में 3 मुड़बल्ला गांव के, जबकि 2 मोहब्बत गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों के मुतबिक, दिमागी बुखार से पीड़ित पहले उल्टी और दस्त के साथ पेट में दर्द होने की शिकायत करते हैं, फिर उनकी स्थिति बिगड़ने लगती है.

अररिया के सिविल सर्जन विमलकांत ठाकुर ने बताया कि संक्रमण के कारण बच्चों की मौत हुई है. वायरस की वजह से बच्चों में संक्रमण हुआ और इसका असर उनके दिमाग पर हुआ. वायरस शरीर के सांस लेने के सिस्‍टम पर तेजी से असर डालता है और धीरे-धीरे सांस लेने की प्रक्रिया बंद हो जाती है. उन्होंने बताया कि पीड़ित 6 बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement

इधर, गांव में पहुंचे मेडिकल दल में शामिल डॉ. मोइज ने कहा कि बच्चों की मौत दिमागी बुखार की वजह से हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पटना से एक मेडिकल टीम प्रभावित गांव का दौरा करेगी और मामले की जांच करेगी. सभी मृतकों की उम्र 8 वर्ष से कम बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement