जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. . अजय आलोक ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. अपने ट्विटर अकाउंट पर अजय ने लिखा है कि उन्होंने जेडीयू प्रवक्ता के तौर पर इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं.
अजय आलोक ने जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के पीछे के कारणों पर कहा कि मैं अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था और मैं नीतीश कुमार के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता. अजय ने अपने इस्तीफे की घोषणा ट्विटर के जरिए की.
अजय आलोक ने ट्वीट किया, मैंने जेडीयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे लगता है कि मैं अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था जो मेरी पार्टी से नहीं मिलता, मेरी पार्टी और अध्यक्ष का शुक्रिया और मैं नीतीश कुमार के लिए शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहता.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अपना इस्तीफा भी शेयर किया है. अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं आपको सूचित कर रहा हूं कि मैंने पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे लगता है कि मैं पार्टी के लिए ठीक काम नहीं कर पा रहा हूं. मुझे ये पद देने के लिए शुक्रिया, कृप्या मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) June 13, 2019
इससे पहले 12 जून को अपने एक ट्वीट में ममता बनर्जी का बचाव किया था और तंत्र को कसने की जरूरत बताई थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, सिर्फ ममता बनर्जी को कोसने से काम नहीं चलेगा अपने तंत्र को कसने की जरूरत है खासकर तब जब अमित शाह देश के गृह मंत्री हों. अवैध इमिग्रेशन पर रोक अति आवश्यक है. अब नहीं होगा तो कब होगा.
सिर्फ़ @MamataOfficial को कोसने से काम नहीं चलेगा अपने तन्त्र को कसने की ज़रूरत हैं ख़ासकर तब जब @AmitShah जी हमारे गृह मंत्री हैं । illegal immigration पे रोक अति आवश्यक हैं । अब नहीं होगा तो कब होगा ?
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) June 12, 2019