scorecardresearch
 

कड़ी सजा से रुकेंगे रेप जैसे अपराध: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की पीड़ित छात्रा की मौत से हम लोग मर्माहत हैं पर इस प्रकार की घृणित घटना को सामाजिक जागृति और कठोर सजा के जरिए रोका जा सकता है.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की पीड़ित छात्रा की मौत से हम लोग मर्माहत हैं पर इस प्रकार की घृणित घटना को सामाजिक जागृति और कठोर सजा के जरिए रोका जा सकता है.

नीतीश कुमार ने यहां कहा कि 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से हमलोगों को सदमा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है.

आगामी पांच जनवरी से पटना में आयोजित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बौद्ध समागम की तैयारी का जायजा लेने बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे नीतीश ने कहा कि पीडित युवती नहीं बची, इससे हमलोग मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि इससे हम सब दुखी हैं.

Advertisement
Advertisement