बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासन के आदेश पर लगभग डेढ़ दर्जन जिलों में फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ती रफ़्तार को रोकने के लिए कई जिलों में स्थानीय प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. इनमें राजधानी पटना, आरा, वैशाली, भागलपुर, सुपौल, नालंदा, पूर्णिया, दरभंगा, कैमूर, बक्सर, बेतिया, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिला शामिल हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 704 नए मरीजों की पहचान की गई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,978 पहुंच गई. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 251 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार तक के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 9,792 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 704 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और फिलहाल बिहार के 38 जिलों में कोरोना के 4,076 एक्टिव मरीज हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
नए मामलों में पटना जिला में सबसे अधिक 132, वैशाली में 73, भागलपुर में 63, बेगूसराय में 44, नालंदा में 42, मुजफ्फरपुर में 39, खगडिया में 37, मुंगेर में पश्चिम चंपारण में 23 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 6,505 नमूनों की जांच की गई है.
इस बीच, भारत में कोरोना अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. गुरुवार को देश में 26,506 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 475 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 7,93,802 तक पहुंच गई है. हालांकि, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक यहां 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है.