दिल्ली की सफलता से लबरेज आम आदमी पार्टी (आप) अब यूपी में 'झाड़ू' की धमक दिखाने की तैयारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह की अगुवाई में शनिवार को राजधानी के दारुलशफा स्थित कॉमन हॉल में हुई अवध जोन की बैठक में प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज करने का निर्णय किया है.
इसी कड़ी में आप ने प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू कर दी है. महत्वपूर्ण यह है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव कुनबे के खिलाफ भी पार्टी ने हमलावर रुख अपनाने की पूरी तैयारी शुरू कर दी है.
उधर, पार्टी से चुनाव लडऩे के कई उत्साहित दावेदारों ने अपना बायोडाटा भी राष्ट्रीय प्रवक्ता के सामने पेश किया. पिछले एक साल में आप ने यूपी के 65 जिलों में संगठन खड़ा किया है. ऐसे में पार्टी इन जिलों में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ-साथ सपा और बीएसपी के लिए भी मुसीबत बन सकती.
बीजेपी की 'विजय शंखनाद' और सपा की 'देश बचाओ, देश बनाओ' रैली के खिलाफ आप ने यूपी में जल्द ही 'जाति तोड़ो देश जोड़ो' यात्रा निकाल कर 'झाड़ू चलाओ, यूपी बचाओ' रैली करेगी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन कहते हैं कि आप ने संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर अपनी राजनीति शुरू की है. इनके नेता दूसरे नेताओं के लिए जिस तरह से अमार्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उसे जनता अगले चुनाव में नजरअंदाज नहीं करेगी.