केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम शनिवार सुबह बिहार के एक दिवसीय दौरे पर राजधानी पटना पहुंचे. यहां से वह नालंदा के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों का अवलोकन किया.
इसके पूर्व पटना हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिदम्बरम का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नालंदा के लिए रवाना हुए. विश्वविद्यालय के खंडहरों और अवशेषों के अवलोकन के दौरान उन्होंने कई जानकारियां भी लीं. चिदम्बरम प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे तथा निर्माण स्थल का दौरा करेंगे.
नालंदा के बाद चिदम्बरम राजगीर जाएंगे, जहां वह इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राज्यस्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक में भाग लेंगे.
नालंदा के प्राचीन विश्वविद्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर राजगीर में विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए बिहार सरकार ने 450 एकड़ भूमि आवंटित की है. यह प्राचीन विश्वविद्यालय की तरह पूरी तरह आवासीय होगा.