scorecardresearch
 

Chhath Special Train List: छठ पूजा के लिए 8 स्पेशल ट्रेन का ऐलान, अनारक्षित टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा

इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री अनारक्षित कांउटर या मोबाइल एप के जरिए टिकट लेने के बाद यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देश का पालन आवश्यक होगा.

Advertisement
X
Chhath Special Train List
Chhath Special Train List

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है. पूर्व मध्य रेलवे 21 नवंबर से 30 नवंबर तक 4 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है.

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री अनारक्षित कांउटर या मोबाइल एप के जरिए टिकट लेने के बाद यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को यात्रा के दिन ट्रेन खुलने से पहले स्टेशन पहुंचना होगा, ताकि उनकी कोविड19 की गाइडलाइंस के अनुसार जांच कर प्लेटफॉर्म के लिए समय पर एंट्री दी जा सके.

देखें: आजतक LIVE TV 

छठ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 03213/03214 पटना-झझा-पटना, मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगी.
  • गाड़ी संख्या 03229/03230 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस स्पेशल ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63227/63228 के अनुसार होगी.
  • गाड़ी संख्या 03367/03368 सोनपुर- कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन. इस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 63306/63305 के अनुसार होगी.
  • गाड़ी संख्या 03215/03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र (वाया मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी) डेमू स्पेशल ट्रेन. इस ट्रेन की समय सारणी एवं ठहराव नियमित गाड़ी संख्या 75215/75216 के अनुसार होगी.

इस ट्रेन में यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देश का पालन आवश्यक होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें...

Advertisement
Advertisement