scorecardresearch
 

पटना ब्लास्टः NIA ने दाखिल की चार्जशीट

एनआईए ने पिछले साल पटना में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़े मामले में आरोप पत्र दाखिल किया.

Advertisement
X

एनआईए ने पिछले साल पटना में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली में सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़े मामले में आरोप पत्र दाखिल किया. चार्जशीट में प्रतिबंधित सिमी गुट के कार्यकर्ता हैदर अली सहित 10 लोगों का नाम दर्ज है.

पटना के विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोप लगाया है कि झारखंड का सिमी प्रभारी अली ने मोदी को निशाना बनाने के लिए अन्य के साथ मिलकर कथित तौर पर साजिश रची.

आरोपपत्र के मुताबिक आरोपी मोदी को निशाना बनाना चाहते थे क्योंकि उनका मानना था कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह उनके हितों के खिलाफ होगा. इस साजिश को अंजाम देने के लिए अली और उसके सहयोगियों ने विभिन्न रैलियों के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और हमले की साजिश रची.

Advertisement
Advertisement