scorecardresearch
 

पटना जू के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने पर पूर्व मंत्री सहित कई लोगों पर FIR

बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है, वहीं पूर्व मंत्री अखलाक अहमद पर मामला दर्ज किया गया है. उद्यान के प्रतिबंधित क्षेत्र में बैरिकेडिंग तोड़कर प्रवेश करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement
X
सीपी ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है
सीपी ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में जबरन प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने के आरोप में नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है, वहीं पूर्व मंत्री अखलाक अहमद पर मामला दर्ज किया गया है. उद्यान के प्रतिबंधित क्षेत्र में बैरिकेडिंग तोड़कर प्रवेश करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.

संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक नंदकिशोर ने इन नेताओं पर मामला दर्ज करने की पुष्टि करते हुए कहा कि कई अन्य अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है और उनकी पहचान की जा रही है. जू प्रशासन अखलाक अहमद के जू में घूमने पर प्रतिबंध लगा सकता है और उनका पास भी रद्द कर सकता है.

आपको बता दें, रविवार को बैरिकेडिंग तोड़कर कई लोग सुबह की सैर करने पहुंच गए थे. इससे पहले पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में सुबह की सैर के लिए इंट्री पास का प्रावधान किया गया था.

Advertisement
Advertisement