scorecardresearch
 

बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित

बिहार स्‍कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की दसवीं कक्षा के नतीजे बुधवार दोपहर घोषित हो गए हैं. छात्र अपने नतीजे बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.net पर देख सकते हैं.

Advertisement
X

बिहार स्‍कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) की दसवीं कक्षा के नतीजे बुधवार दोपहर घोषित हो गए हैं. छात्र अपने नतीजे बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.net पर देख सकते हैं.

BSEB की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल महीने में हुई थी. परीक्षा में 13.67 लाख छात्र शामिल हुए थे. बीएसईबी के सचिव लल्‍लन झा ने कहा कि वेबसाइट के अलावा एसएमएस और आईवीआर के जरिये भी मिलेंगे. परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्‍या में वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष 12.52 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

बीएसईबी छात्रों की मार्कशीट स्‍कूल में भी शाम तक भिजवा देगा, जिसे स्‍कूल सप्‍ताहभर में छात्रों को दे देंगे. पुन: उत्‍तरपुस्तिका की जांच, कंपार्टमेंट की परीक्षा की जानकारी भी इसकी वेबसाइट में दे दी गई है. बीएसएनएल के उपभोक्‍ता 54333 नंबर पर BB टाइप कर स्पेस दें फिर रोल कोड फिर स्पेस और फिर रोल नंबर टाइप कर एमएमएस भेज नतीजे जान सकते हैं.

Advertisement
Advertisement