अशक्त छात्रों के वर्ग में एन एन स्कूल गोरखपुर के छात्र आनंद प्रकाश दूबे ने सीबीएसई के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, उन्हें 10 सीजीपीए (संचयी औसत ग्रेड प्वायंट) मिले.
सीबीएसई के बयान के अनुसार, अशक्त वर्ग में ब्लूमिंग डेल स्कूल, बदायूं के छात्र मानस गुप्ता ने भी 10 सीजीपीए हासिल कर अपना नाम शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची में दर्ज कराया.
बी एस एम स्कूल, शामली के डिस्लेक्सिया से पीड़ित छात्र योगराज सिरोही को 10 सीजीपीए मिले. जवाहर नवोदय विद्यालय, बालेश्वर के अशक्त छात्र शीलू पांडा को भी 10 सीजीपीए मिले.
लायंस पब्लिक स्कूल, गुड़गांव की अशक्त छात्रा श्रेया 10 सीजीपीए मिले जबकि केंद्रीय विद्यालय, बेंगलूर की अशक्त छात्रा कीर्ति ने भी 10 सीजीपीए हासिल किया.