बिहार के मधेपुरा जिला स्थित ग्राम मुरहो में गुरुवार को भारतीय संसद के पूर्व सदस्य, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल की 98वीं जयंती एक राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई. इस मौके पर राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर शरीक हुए.
पिछड़ों के मसीहा माने जाने वाले बीपी मंडल की जयंती के मौके पर सबसे पहले सर्वधर्म प्रार्थना की गई. कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण में जिला पदाधिकारी मो. सोहेल ने बीपी मंडल के जीवन पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने घोषणा की कि बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग की ओर से हर साल 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अलावा उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवाकर कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार भी मौजूद थे. इस मौके पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया.
जयंती के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. गुरुवार सुबह मुरहो के साथ ही जिला मुख्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जबकि देर शाम जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.