scorecardresearch
 

घोटाला 7 पीढ़ियों के लिए संपत्ति बनाने की लालसा का परिणाम है: सुशील मोदी

लालू प्रसाद के खिलाफ साजिश का आरोप लगाने वाले बताएं कि क्या ये फाइलें बीजेपी ने तैयार कराईं थीं? उन्होंने न्यायपालिका पर राजनीति को गलत बताते हुए कहा घोटाला तो सात पीढियों के लिए सम्पति बनाने की लिप्सा का परिणाम है साजिश नहीं.

Advertisement
X
सुशील मोदी (फाइल फोटो)
सुशील मोदी (फाइल फोटो)

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सवाल किया है कि चारा घोटाले के पुख्ता सबूत बिहार सरकार की उन 60 फाइलों में मिले जिन्हें सीबीआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक ने छापा मारकर बरामद किया था. इन्हीं फाइलों में कई टन चारा ढोए जाने वाली गाड़ियों के नंबर भी दर्ज हैं, जिन्हें जांच में स्कूटर या मोटर साइकिल का नंबर पाया गया.

लालू प्रसाद के खिलाफ साजिश का आरोप लगाने वाले बताएं कि क्या ये फाइलें बीजेपी ने तैयार कराईं थीं? उन्होंने न्यायपालिका पर राजनीति को गलत बताते हुए कहा घोटाला तो सात पीढियों के लिए सम्पति बनाने की लिप्सा का परिणाम है साजिश नहीं.

मोदी ने कहा कि  1000 करोड़ के चारा घोटाले से जुड़े दूसरे मामले में लालू प्रसाद सहित जिन 16 लोगों को दोषी पाया गया, उनमें से 8 अभियुक्त (50 फीसद) ऊंची जातियों के हैं. उधर जगन्नाथ मिश्र समेत जिन 8 लोगों को बरी किया, उनमें 4 (50 फीसद) दलित और पिछड़ी जातियों के लोग हैं. तथ्यों से आंख मूंदकर राजद के लोग न्यायपालिका पर जातिवादी आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चारा घोटाला के एक और मामले में दोषी पाए गए लालू प्रसाद आखिरकार जब जेल पहुंच गए, तब राबड़ी देवी जहां ईश्वर पर विश्वास की बात कहने लगीं, वहीं उनकी पार्टी के नेता न्यायपालिका पर अविश्वास करने वाले बयान देने लगे. उन्होंने यह भी कहा कि जो ईश्वर पर भरोसा करते हैं, वे बेनामी सम्पत्ति बनाने में सत्ता का दुरुपयोग नहीं करते.

Advertisement
Advertisement