निलंबित बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद द्वारा एक बार फिर से सरकारी अधिकारी को धमकाने और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. इस बार कीर्ति आजाद के निशाने पर दरभंगा के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के ओएसडी सह डीसीएलआर पुष्पेश कुमार आ गए. जिन्होंने आरोप लगाया है कि सांसद ने उन्हें टेलीफोन कर गाली दी और औकात में रहने को कहा.
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पुष्पेश कुमार ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, दरभंगा जिलाधिकारी समेत निर्वाचन आयोग और मानवाधिकार आयोग में भी की है.
अपनी शिकायत में पुष्पेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, जिसमें सभी जिलों के जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करनी थी.
इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पुष्पेश कुमार ने अपने सरकारी मोबाइल से कीर्ति आजाद को फोन कर उन्हें इसके बारे में जानकारी दी मगर अचानक सांसद महोदय भड़क गए और उन्होंने पुष्पेश कुमार पर अमर्यादित और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. पुष्पेश कुमार ने आरोप लगाया कि कीर्ति आजाद ने उन्हें फोन पर गाली दी और औकात में रहने की धमकी भी दी.
अपनी शिकायत में पुष्पेश कुमार ने कहा कि कीर्ति आजाद ने उनसे कहा कि वह 20 साल से सांसद हैं, तुम्हें चार जूते मारूंगा, तुम मेरे प्राइवेट असिस्टेंट से बात करो.
माननीय के इन अशोभनीय शब्दों से आहत होकर पुष्पेश कुमार ने इसकी लिखित शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक कर दी और न्याय की मांग की है.
पुष्पेश कुमार के साथ इस व्यवहार को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के दरभंगा ब्रांच में आज यानी बुधवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें इस मुद्दे को लेकर चर्चा की जाएगी.
दूसरी तरफ कीर्ति आजाद ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने मांग की है कि अगर पुष्पेश कुमार के पास उनसे बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग है तो उन्हें वह सामने लेकर आना चाहिए अन्यथा उनसे माफी मांगनी चाहिए और ऐसा नहीं करने पर वह पुष्पेश कुमार पर 5 करोड़ के मानहानि का दावा करेंगे.