scorecardresearch
 

बिहारः बीजेपी MLC हरिनारायण का कोरोना से निधन, IGIMS में चल रहा था इलाज

बीजेपी के एमएलसी हरिनारायण चौधरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया.

Advertisement
X
IGIMS पटना
IGIMS पटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समस्तीपुर से स्थानीय निकाय कैटेगरी के एमएलसी थे हरिनारायण
  • देर रात ली अंतिम सांस, पटना के अस्पताल में तोड़ा दम

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) हरिनारायण चौधरी का निधन हो गया है. वे कोरोना वायरस से संक्रमित चल रहे थे. बीजेपी के एमएलसी हरिनारायण को कोरोना संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) में भर्ती कराया गया था. हरिनारायण ने शुक्रवार शनिवार की देर रात अंतिम सांस ली.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी एमएलसी हरिनारायण चौधरी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. कोरोना संक्रमित चौधरी को आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका कोरोना का इलाज चल रहा था. हरि नारायण चौधरी ने कल देर रात अंतिम सांस ली. हरिनारायण चौधरी 2015 में समस्तीपुर से स्थानीय निकाय कैटेगरी से एमएलसी चुने गए थे.

बीजेपी एमएलसी हरिनारायण चौधरी (फाइल फोटो)
बीजेपी एमएलसी हरिनारायण चौधरी (फाइल फोटो)

इससे पहले शुक्रवार के दिन बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का भी निधन हो गया था. अरुण कुमार सिंह का निधन भी कोरोना के कारण हुआ था. अरुण कुमार सिंह 15 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें पटना एम्स से शिफ्ट करके एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement

बिहार में जिस तरीके से कोरोना वायरस आम आदमी के साथ-साथ अब वीआईपी लोगों पर भी कहर बनकर टूटा है इसे देखते हुए प्रदेश में दहशत का माहौल है. गौरतलब है कि शुक्रवार को बिहार में संक्रमण के सभी रिकॉर्ड टूट गए और 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 15853 नए मामले सामने आए. बिहार में अब कोरोना के 1 लाख 5 हजार 4 सौ एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के कारण 80 लोगों की मौत हुई है.

 

Advertisement
Advertisement