लोकसभा चुनाव के परिणाम से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने शनिवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक में अगले विधानसभा चुनाव के लिए 'मिशन 175' का नारा दिया है.
बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बीजेपी के संगठन महामंत्री रामलाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा में हम 122 सीटों के साथ ही बहुमत प्राप्त कर लेंगे, लेकिन बीजेपी का लक्ष्य दो-तिहाई 175 सीटों पर कब्जा करना है. इससे मजबूत और अच्छी सरकार दी जा सकती है.
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार की 175 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाई थी. यही कारण है कि बिहार में 'मिशन 175' की सफलता में संदेह नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीती थी, जबकि उसकी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने छह और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को तीन सीट पर विजय प्राप्त की थी.
उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार से बीजेपी के अलग होते ही बिहार की स्थिति सबके सामने है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में बीजेपी ही सुशासन की सरकार दे सकती है.
इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह के अलावे बीजेपी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव समेत कई नेता उपस्थित थे.