scorecardresearch
 

नीतीश कुमार को झटका, रेणु कुशवाहा का मंत्री पद और जेडीयू से इस्‍तीफा

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका लगा है. नीतीश के सबसे विश्‍वस्‍त मंत्रियों में एक रेणु कुशवाहा ने मंत्री और जेडीयू दोनों से इस्‍तीफा दे दिया है. कोसी इलाके में मजबूत पकड़ रखने वाली रेणु का यह फैसला उनके पति विजय सिंह कुशवाहा के बीजेपी का दामन थामने के ठीक बाद आया है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार की फाइल फोटो
नीतीश कुमार की फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका लगा है. नीतीश के सबसे विश्‍वस्‍त मंत्रियों में एक रेणु कुशवाहा ने मंत्री और जेडीयू दोनों से इस्‍तीफा दे दिया है. कोसी इलाके में मजबूत पकड़ रखने वाली रेणु का यह फैसला उनके पति विजय सिंह कुशवाहा के बीजेपी का दामन थामने के ठीक बाद आया है.

गौरतबल है कि सोमवार को नरेंद मोदी की पूर्णिया रैली में विजय सिंह कुशवाहा ने बीजेपी का दामन थामा तो शाम होते-होते रेणु कुशवाहा ने भी अपना इस्‍तीफा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भेज दिया. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विजय सिंह कुशवाहा को मधेपुरा से शरद यादव के खिलाफ मैदान में उतारने का मन बना रही है.

रेणु कुशवाहा खुद भी सांसद रह चुकी हैं, लेकिन पिछले 9 वर्षों से वह नीतीश कैबिनेट में मंत्री थीं. ऐसे में रेणु कुशवाहा का अचानक जाना नीतीश के लिए बड़ा झटका है.

Advertisement
Advertisement