scorecardresearch
 

बिहार: प्राइवेट एंबुलेंस के ड्राइवर बोले- सरकारी रेट सही नहीं, जिंदगी रिस्क पर लेकर करते हैं काम

कोरोना संकट के बीच प्राइवेट एम्बुलेंस के लिए बिहार सरकार ने किराया निर्धारित तो कर दिया है, लेकिन एम्बुलेंस चालक इसको मानने के लिए तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार सरकार ने फिक्स किया है रेट
  • ड्राइवर बोले- ये रेट उचित नहीं है

कोरोना संकट के बीच प्राइवेट एम्बुलेंस के लिए बिहार सरकार ने किराया दर निर्धारित तो कर दिया है, लेकिन एम्बुलेंस चालक इसको मानने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि हम अपने लाइफ का रिस्क लेकर ये काम कर रहे हैं, घर के लोग बीमार या फिर डेड बॉडी के साथ एम्बुलेंस में नहीं बैठते हैं, सरकार ने जो किराया तय किया है, वो कहीं से भी उचित नहीं है.

एंबुलेंस ड्राइवर का कहना है कि PPE किट, सैनिटाइजर सब अपना इस्तेमाल करना पड़ता है. दरअसल, सरकार से 18 रुपये प्रति किलोमीटर से लेकर 25 रुपये प्रति किलोमीटर तक विभिन्न कैटेगरी के एम्बुलेंस के लिए किराया निर्धारित किया है. 50 किलोमीटर के लिए ये 1500 से 2500 रुपये तक है.

हालांकि निर्धारित दर से अधिक मनमाना किराया लेने वालों पर सरकार ने कानूनी कार्रवाई का भी आदेश दिया है. शिकायत के लिए कंट्रोल नम्बर 06202751107 पर कॉल कर सकते हैं. सरकार द्वारा साफ कहा गया है कि यदि इस रेट से अधिक कोई भी एंबुलेंस चालक पैसे वसूलता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सरकार द्वारा तय किए गए रेट
एंबुलेंस में प्रयोग की जाने वाली सामान्य छोटी कार के लिए 50 किमी तक फिक्स्ड रेट 1500 रुपये हैं, वहीं इससे अधिक चलने पर 18 रुपये प्रतिकिमी के हिसाब से ले सकेंगे. वहीं वातानुकूलित छोटी कार का किराया 1700 रुपये, बोलेरो, सूमो और मार्शल के लिए फिक्स किराया 1800 रुपये और उससे अधिक चलने पर 18 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से ही देना होगा. वहीं यदि इन बड़ी कारों में एसी है, तो 50 किमी के लिए इनका किराया 2100 रुपये रहेगा. इससे अधिक चलने पर 18 रुपये प्रति किमी का चार्ज देना होगा. 

Advertisement

इनका भी किराया किया गया तय 
इसके अलावा सीटी राईड, विंगर, टैंपो, ट्रेवलर व 14 से 22 सीटर वाहनों के लिए 50 किमी का किराया 2500 रुपये तय किया गया है, वहीं इससे अधिक चलने पर 25 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से ये ले सकेंगे. वहीं लग्जरी गाड़ियों में आने वाली जाइलो, स्कॉर्पियों, क्वालिस, टवेरा एसी के लिए भी 50 किमी तक का किराया 2500 रुपये तय किया गया है. वहीं इससे अधिक चलने पर 25 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से देना होगा.   

 

Advertisement
Advertisement