scorecardresearch
 

यौन उत्‍पीड़न के आरोप में पटना मेडिकल कॉलेज, अस्‍पताल के प्रिंसिपल हिरासत में

पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के प्राचार्य अमरकांत झा अमर के खिलाफ एक मरीज द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement
X

पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के प्राचार्य अमरकांत झा अमर के खिलाफ एक मरीज द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि अमर कल देर रात से पीरबहोर पुलिस थाने में हिरासत में हैं और उनसे महिला मरीज द्वारा की गई शिकायत के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला के बयान के आधार पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वह इलाज के लिए त्वचा विशेषज्ञ अमर के मखनीआ कुआं इलाके में स्थित उनके घर में बने निजी क्लीनिक गई तो उन्होंने उसका वहां यौन उत्पीड़न किया. यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला ने कल रात उनके घर के बाहर विरोध किया, जिस कारण वहां भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया.

चौबीस वर्षीय मरीज झारखंड के साहेबगंज की रहने वाली है. अमर हाल ही में प्रतिष्ठित पीएमसीएच के प्राचार्य बनाए जाने से पहले यहां अधीक्षक थे.

Advertisement
Advertisement