scorecardresearch
 

नीतीश कुमार ने कहा, 1984 के दंगे के लिए कांग्रेस और गुजरात दंगों के लिए बीजेपी दोषी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों और साल 1989 में बिहार के भागलपुर में हुए दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया जबकि गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों और साल 1989 में बिहार के भागलपुर में हुए दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया जबकि गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस तरह के दंगों पर सभी को शर्म आती है और सभी का सिर शर्म से झुक जाता है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीजेपी और कांग्रेस इन दंगों से मुंह नहीं फेर सकती.

पत्रकारों द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के बीच अगले चुनाव में सीटों के तालमेल के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों दलों का मन मिलता है, स्वभाव एक है और विचार मिलता है. इस कारण यह गठबंधन स्वाभाविक है. जब यह गठबंधन नहीं होता तब आश्चर्य की बात थी.

नीतीश ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में आरजेडी पहले से ही है. उन्होंने यूपीए की सरकार की नीति के कारण देश की महंगाई बढ़ने की बात कहते हुए कहा कि इस सरकार के दौरान भ्रष्टाचार भी बढ़ा है.

Advertisement
Advertisement